बैतूल। स्व धीरज देशमुख एवं मिथलेश खातरकर स्मृति में ग्राम ससुन्द्रा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल आज 7 फरवरी को होगा। आयोजन समिति के जनपद सदस्य गोलू देशमुख ने बताया कि प्रतियोगित के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, विधायक आमला चैतराम मानेकर, युवा मोर्चा जिला मंत्री सौरभ सिंह राघव, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र गढेकर,अजाजजा के जिलाध्यक्ष सतीश जौंधलेकर, ग्राम सरपंच भीमराव माथनकर, भाजपा युवा नेता आशीष साहू, राजा साहू रहेंगे। समिति के देवेन्द्र लांगड़े ने बताया कि आज बैतूल एकेडमी एवं बैतूल कोसमी के बीच फाईनल मैच खेला जायेगा। शनिवार को हुये मैचों में इन दोनों टीमों ने ससुन्द्र एवं आरटीओ चैक पोस्ट की टीमों को हराकर फाईनल में प्रवेश किया।