बैतूल। न्यु बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर बैतूल में विशाल रैली का आयोजन किया गया व कलेक्टर बैतूल को दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस विशाल रैली में जिले से एमपीडब्ल्यु, एएनम, एलएचव्ही व सुपरवाईजर, बीईई संवर्ग भारी संख्या में उपस्थित हुए। संघ द्वारा वेतन विसंगती दूर करने एवं संविदा कर्मचारी को नियमित करने की मांग रखी है। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अजाक्स कार्यालय से किया गया जिसमें बैतूल जिले से अन्य संगठन के पदाधिकारी जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष एनबीएसके के केएल ठाकुर, अपाक्स अध्यक्ष एसआर केवटे, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन अध्यक्ष श्री खरे, अजाक्स अध्यक्ष अनिल कापसे शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान एनबीएसके के प्रांत अधिकारी प्रकाश माकोड़े, राजेन्द्र मालवी, संजय सोनी, श्रीमती चन्द्र पदमाकर, रेवारानी राय, ने मांगों के निराकरण न होने पर आगामी 26 फरवरी से क्रमिक हड़ताल एवं 8 मार्च से भोपाल में निर्णयाक रैली व 9 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल की आंदोलन की रूपरेखा की जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय ठाकुर, राजेन्द्र सूर्यवंशी, मनीष श्रीवास, संजीव लोखंडे, कृष्णा पाटिल, श्रीराम कुमार, रवि डिगरसे, बसंत साहू, जितेन्द्र सिकरवार, विजय गीते, महेन्द्र चौरसिया, प्रेमलाल धुर्वे, उर्मिला इवने, गीता रघुवंशी, ललिता मालवी, आर खोबरे, आशा उबनारे, मालती यादव, राशि धुर्वे, शकुंतला बारंगे, आशीष माकोड़े, नरेन्द्र बारपेटे, रेखा ज्ञानचंदानी,कविता पाठेकर, सहित समस्त ब्लाक एवं जिला पदाधिकारियों का एवं जिले से आये समस्त एएनएम का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष अनामिका वर्मा एवं होशंगाबाद जिले से आए कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मालवी एवं रेखा ज्ञानचंदानी द्वारा किया गया। संघ ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी का जिन्होने सहयोग किया उनका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आभार व्यक्त किया।