भैंसदेही। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता संघ के तत्वावधान रविवार को कर्मचारी भवन, कोठीबाजार में बैठक अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शकुन बारंगे एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनीता राजपाल के आतिथ्य में संपन्न हुई। संरक्षक कुदंनपाल राजपाल ने बताया कि बैठक में केन्द्र व रा’य की दोषपूर्ण नीतियों के विरूद्ध राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन 15 फरवरी को दिल्ली में होने वाली प्रदर्शन रैली के संदर्भ में रणनीति बनाई गयी एवं निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी को गोंडवाना एक्प्रेस से दिल्ली के लिए रैली प्रस्थान करेगी।
जिलाध्यक्ष शकुन बारंगे ने जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। बैठक का संचालन सलमा खान द्वारा व आभार उर्मिला खाड़े ने व्यक्त किया। बैठक में मधुबाला फुलकर, रूखसाना खान कीर्ती पांडे, पुष्पा वाईकर, कविता सामरे, अर्चना शुक्ला, प्रमिला निरापुरे, संगीता कनाठे आदि उपस्थित थे।