बैतूल। बाबा साहेब अम्बेडकर की 125वीं जयंती, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रथम सरसंघ चालक डॉ हेडगेवार की 125वीं जयंती एवं आरएसएस के तृतीय सरसंघ चालक बालासाहेब देवरस की शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बैतूल नगर में अलग-अलग तीन स्थानों पर एक साथ समरसता महायज्ञ का आयोजन शासकीय गल्र्स कॉलेज के पीछे सदर बैतूल, गयत्री मंदिर के सामने सिविल लाईंस बैतूल एवं वनविद्यालय के सामने कालापाठा में किया गया।
जिसमें छुआछूत को मिटाने के लिए सभी समाज एवं सभी वर्गो के लोगों भ्रातत्व भाव के साथ एक साथ यज्ञ वेदी पर बैठकर हवन कर आहूती दी। साथी ही तीनों स्थानों संघ के वक्ताओं द्वारा समाज में फैले अस्प्रश्यता को काजल से भी अधिक काला कलंक बताया कि जो समाज के मूल चरित्र को नष्ट करता है। गौरतलब है कि यह आरएसएस द्वारा 3 जनवरी से 21 फरवरी से 2016 तक सामाजिक समरसता के रूप में मनाया जा रहा है।