बैतूल। स्व धीरज देशमुख एवं मिथलेश खातरकर स्मृति में ग्राम ससुन्द्रा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, भाजपा नेता मनीष सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा जिला मंत्री सौरभ सिंह राघव, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र गढेकर, ग्राम सरपंच भीमराव माथनकर, राजा साहू, भाजपा युवा नेता आशीष साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में तृतीय आरटीओ चैकपोस्ट ससुन्द्रा को मिला। प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपये का सरपंच संगीता माथनकर एवं गोलू देशमुख जनपद सदस्य द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 5 सौ रूपये मनोज गढ़ेकर व लतेश पंवार, तृतीय पुरस्कार 2 हजार दौ सौ रूपये अलकेश खातरकर की ओर से, विजेता एवं उपविजेता टीम को मैडल स्व चन्द्रकला लांगड़े की स्मृति में देवेन्द्र लांगड़े द्वारा दिये गये।
आशीष देशमुख की ओर से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार शील्ड प्रदान की गई। फाईनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैतूल एकेडमी कोसमी को 132 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए कोसमी मात्र 105 रन ही बना सका। प्रतियोगिता को सफल बनाने में पंकज माथनकर, भीमराव माथनकर, मनीष माथनकर, दुर्गादास खंडागरे, लतेश पंवार, करण कोसे, रमेश लिखितकर, भूपेन्द्र देशमुख, मंचित माथनकर, रामकिशोर धाकड़, प्रेमु धाकड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा।
जितेन्द्र कपूर का किया तुलादान
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर का फलों से तुलादान किया। मंच संचालन गोलू देशमुख द्वारा एवं आभार सौरभ सिंह राघव द्वारा व्यक्त किया गया।