बैतूल। सामाजिक हल्दी कुमकुम व सोलह सोमवार के सामाजिक समरसता कार्यक्रम में युग्लों को जहां सुहाग की सामग्री भेंट की गई वहीं एक अभिनव पहल करते हुए शैलेन्द्र बिहारिया के निवास पर आयोजित कार्यक्र में मां शारदा सहायता समिति द्वारा युग्लों को प्रसाद के रूप में पौधे भेंट किए गए साथ ही युग्लों को 16 सोमवार के उद्यापन में जीवन में 16 बार रक्तदान करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर रक्तदान साहित्य वितरित किया गया।
इस मौके पर शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि हम पौधे में भगवान को देखें व रक्तदान में जीवन के वरदान को देखें इसी उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीमती किरण ठाकुर ने कहा कि पौधे के रूप में 16 सोमवार का प्रसाद हमेशा पर्यावरण संरक्षण की याद दिलवायेगा। संध्या अमरदीप मालवीय ने कहा हम युग्लों ने संकल्प लिया है कि जीवन में 16 सोमवार व्रत की तरह 16 बार रक्तदान करेंगे। प्रियंका जैसवाल ने कहा कि 16 सोमवार का व्रत त्याग और दूसरों के जीवन बचाने की प्रेरणा देता है।