बैतूल। बैतूल दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित कर्मचारी एवं गैगमेन श्रमिक कल्याण संघ मप्र की बैठक लोक निर्माण विभाग बैतूल हेड क्वाटर मुख्यालय परिसर बैतूल में संस्था की बैठक वरिष्ठ कार्यकर्ता सोमनाथ राने की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संस्था का विधिवत निर्वाचन जन साधारण सभा में आगामी तीन वर्षो के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें प्रांताध्यक्ष राजा ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रयागराव मानकर, सचिव अखिलेश तिवारी, कोषाध्यक्ष कोमल वर्मा, संयुक्त सचिव महादेव सोनारे, सहसचिव रामराव पंडागे्र, संगठन मंत्री राजु बुंदेले, प्रचार मंत्री लक्ष्मण मालवी, कार्यालय सदस्य तिजिया बाई, राजकुमार मानमोड़े,शंकर सोनी को मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को इष्ट मित्रों की ओर से बधाई प्रेषित की गई है।