बैतूल। मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने संभागीय अध्यक्ष रमेश भाटिया की अनुशंसा पर सरफराज खान को नर्मदापुरम संभाग का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री खान होशंगाबाद, बैतूल, हरदा जिले का काम देखेंगे। यह नियुक्ति श्री खान के गरीबों के हित तथा समाज सेवा एवं मप्र मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद का जिलाध्यक्ष का कार्यकाल देखते हुए की गई है।
इनकी नियुक्ति पर पूर्व विधायक विनोद डागा, निलय डागा, समीम खान, प्रताप सिंह, हेमंत वागदे्र, प्रताप सुराना, मुन्ना बाबा, आबिद भाई, रियाज भाई, इकबाल भाई, वसीम खान, दिलशाद खान, बंटी धुर्वे, प्रदीप चौकीकर, गिरीश कुरापा, सिराज पठान, साकिर खान, अख्तर खान, जावेद पटेल, शेख गब्बू, शेख अमीन ने बधाई प्रेषित की है।