बैतूल। शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण समिति पतौवापुरा, शाहपुर की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रबंध कार्यकारिणी के लिए आज 10 फरवरी शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरे जाएगें। यह प्रक्रिया सोसायटी के सुनील सिरोरिया पतौवापुरा के आवास स्थित कार्यालय में संपन्न होगी, जिसे रजिष्ट्रिकरण अधिकारी हरिओम गुप्ता द्वारा संपादित किया जाएगा। सोसायटी के अनिल कापसे ने समस्त सदस्यों से अपील की है कि जो भी सदस्य प्रबंध कारिणी में रहना चाहते हैं वे अपना नामांकन निर्धारित अवधि में जमा कर सकते हैं।