बैतूल। जेएच कॉलेज में प्राचार्य मेजर डॉ सतीश जैन के मार्गदर्शन में कॅरियर स्थानन प्रकोष्ठ द्वारा 21 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि इस शिविर में 100 छात्र-छात्रायें प्रशिक्षण ले रहें हैं। प्रकोष्ठ संयोजक डॉ ‘योति शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण सूर्या टेक्नालॉजी एवं एजुकेशन एकेडमी के प्रशिक्षक कृष्णा सूर्यवंशी प्रशिक्षण दे रहें हैं।
प्रकोष्ठ के आयोजन सचिव डॉ धमेन्द्र ने बताया कि प्रशिक्षण में कम्प्यूटर बेसिक,आफिसआटोमेशन एवं इंटरनेट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रकोष्ठ सदस्य डॉ मीना डोनीवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 28 फरवरी तक चलेगा। प्रकोष्ठ संपर्क अधिकारी डॉ सुखदेव डोंगरे ने बताया कि इ’छुक विद्यार्थी फार्म भर शिविर में हिस्सा ले सकते हैं।