बैतूल। श्री वैष्णव लॉ इंस्टीट्यूट इंदौर में अध्ययनरत बैतूल की अपराजिता आदित्य भार्गव (कुन्नी) ने एलएलएम में प्रथम सेमिस्टर से अंतिम सेमिस्टर तक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लगातर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 80 प्रतिशत अंक हासिल करने का कीर्तिमान बनाया है। यह यूनिवर्सिटी का सर्वो”ा रिकार्ड है।
इनकी इस उपलब्धि पर अजय भार्गव, पूनम भार्गव, विजय भार्गव, शशि भार्गव, राजीव भार्गव, नूतन भार्गव, आलोक भार्गव, संध्या भार्गव, अजय भार्गव, संगीता भार्गव सहित इष्टमित्रों ने बधाई प्रेषित की है।