बैतूल। मांग मातंग समाज के तत्वावधान में 14 फरवरी, रविवार को सुबह 11 बजे मयूर पार्क भोपाल में प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैतूल जिलाध्यक्ष श्याम राव कसारे ने बताया कि बैठक में पूरे प्रदेश के प्रतिनिधि एवं स्वजातीय बंधु सम्मिलित होंगे। प्रदेश संयोजक सतीष जौंधलेकर ने बताया कि इस बैठक के लिए पूरे प्रदेश के अन्य जिलों में दौरा व बैठक आयोजित की गई।
आनंद राव गोरले ने बताया कि बैठक का उद्देश्य आगामी दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर समाज के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श कर निराकरण करने व महापंचायत बुलाने का आग्रह किया जाएगा। लखन लाल लोंखडे ने सभी स्वजातीय बंधुओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। भोपाल बैठक के लिए रणनीति के लिए बैतूल में आयोजित बैठक में बबन देवहारे, देवेन्द्र लांगड़े, उमेश कसारे, कृष्णा सोनारे, विलास वानखेड़े आदि उपस्थित थे।