बैतूल। यूथ कांग्रेस के संगठन की कार्यवाही को प्रभावी रूप से चलाने एवं जनहित की लड़ाई लडऩे की मंशा से युवक कांग्रेस के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार लोकसभा अध्यक्ष बैतूल हरदा अवलेश राठौर ने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्तियां की है।
जिसमें बैतूल विधान सभा प्रभारी दिनेश यादव, घोड़ाडोंगरी प्रभारी रामू टेकाम, आमला प्रभारी वसीम खान, भैंसदेही प्रभारी कृष्णा नाईक, मुलताई प्रभारी विजय पारधी, टिमरनी प्रभारी प्रशांत आंजने, हरदा प्रभारी जितेन्द्र सोनकिया, हरसूद प्रभारी शकुंतला वाडिवा को बनाया गया है। इनकी नियुक्ति पर श्री राठौर ने बताया कि ये अपने प्रभार में संगठन को प्रभावी रूप से संचालित एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। साथ ही संगठन के दिशा निर्देश पर कार्यक्रम तथा सतत बैठक लेंगे।