बैतूल। विगत दिनों सहायक आयुक्त की लापरवाही की जांच को लेकर शिकायतकर्ता सोहनलाल राठौर ने कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन दिये थे। जिसके परिपालन में उसी सहायक आयुक्त के द्वारा बैतूल प्रशासन द्वारा किये जाने के आदेश दिये गये हैं।
इसे शिकायतकर्ता सोहनलाल राठौर ने बताया कि दूध की रखवाली का जिम्मा बिल्ली को सौंपने जैसा है। श्री राठौर ने बताया कि वर्तमान में स्वप्रमाणित कराधान की तर्ज पर बैतूल प्रशासन ने एक नवाचार किया जा रहा है जिसमें जिसकी शिकायत है उसी को जांच का भी जिम्मा दिया जा रहा है। शिकायकर्ता ने किसी अन्य उ”ााधिकारी से जांच कराने की मांग की है।