बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल के बीए प्रथम वर्ष के नियमित छात्र-छात्रायें अपनी अंक सूची प्राप्त करने के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की अंकसूची एवं पात्रता प्रमाण पत्र शीघ्र ही कॉलेज के संस्कृत विभाग में एचओडी डॉ प्रगति डोंगरे के पास जमा करवायें। प्राचार्य डॉ मेजर सतीश जैन ने बताया कि दस्तावेज जमा नहीं कराने की दशा में विश्वविद्यालय का परीक्षा घोषित नहीं करते हुए अंक सूची नहीं दी जाएगी।
प्रवेश प्रभारी डॉ विजेता चौबे ने बताया कि बहुत से छात्र-छात्राओं ने यह औपचारिकता पूर्ण कर ली है, यह शेष बचे विद्यार्थियों पर लागू होगी। डॉ रमाकांत जोशी ने छात्र-छात्राओं को शीघ्र अपने दस्तावेज जमा कराने की अपील की है।