बैतूल। विहिप द्वारा धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम राधाकृष्ण धर्म शाला, गंज बैतूल में मुख्य वक्ता केन्द्रीय सह संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे, अध्यक्षता युवा उद्योगपति आलोक मालवीय, मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सतीश खंडेलवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विनायकराव देशपांडे ने कहा कि आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल हिन्दू शक्ति के प्रतीक के रूप में विश्व में स्थापित है। संपूर्ण विश्व में प्रत्येक हिन्दू की रक्षा एवं सम्मान के लिए विहिप प्रयासरत है।
हिन्दू समाज के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए कटिबद्ध है जब भी कहीं हिन्दू मान बिंदुओं पर प्रहार होता है संगठन पूरी ताकत से प्रतिकार करता है। हिन्दू कन्याओं की रक्षा के लिए, अवैध धर्मान्तरण के विरूद्ध, गौमाता की रक्षा के लिए संगठन के कार्यकर्ता प्राणों का बलिदान देकर भी यह कार्य कर रहें हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन, गौ संवर्धन व संरक्षण की दिशा में विहिप द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहें हैं। उन्होने आव्हान किया कि संगठन को विस्तार देकर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाये।
शिवाजी महाराज के हिन्दू साम्ररा’य के संकल्प को प्राप्त करें। भारत माता की खंडित भुजाओं को जोडक़र अखंड निर्माण करें। भारत माता को पुन: विश्व गुरू के पद पर आसीन करने हेतु संकल्प करें। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री महेन्द्र साहू द्वारा व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी,प्रवीण गुगनानी, चंदुमल थारवानी, विरेन्द्र बिलगैया, दिपक राज सोनी, अलकेश आर्य,पूरन साहू, राजेश शर्मा, मनीष पांडे, ब्रिजेश बिहारे, पम्मा बिहारे, तपन मालवीय, गोपी परते, ब्रिजेश पाखरे, राहुल मिश्रा, कुणाल शर्मा, यशवंत शुक्ला, यशवंत सूर्यवंशी, सोहनलाल राठौर, श्याम टेकपुरे, भूपेन्द्र पंवार, दिलीप यादव, मेघश्याम साहू, कृष्ण कांत गावंडे, राजू ठाकुर, मनोज वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।