देश के प्रख्यात शायर एवं फिल्म गीतकार राहत इन्दौरी करेंगे शिरकत
बैतूल। कल दिनांक 24 दिसम्बर दिन सोमवार को रात्रि 8:30 बजे, गांधी चौक कोठी बाजार बैतूल में शब्द संस्था के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मुशायरा में अरूपण जैमिनी हास्य कवि दिल्ली, राहत इन्दौरी मुम्बई, पदमश्री सुरेन्द्र दुबे हास्य कवि रायपुर, नवाब देवबंदी सहारनपुर, सुरेश अवस्थी हास्य व्यंग्य कवि कानपुर, जौहर कानपुर कानपुर, व्यंजना शुक्ला लखनऊ, चन्द्रशेखर त्रिपाठी बैतूल, रशिकांत शशि देवास, अजय दुबे बैतूल के कवि उपस्थित रहेंगे। आयोजक बबला शुक्ला ने बताया कि राहत इन्दौरी ने फिल्म करीब, मुन्ना भाई एमबीबीएस, मिशन कश्मीर जैसी कई फिल्मों में गीत लिखे हैं। आयोजक समीर खान ने सभी लोगों से पधारने का अनुरोध किया है।