बैतूल। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया भोपाल के तत्वावधान में बौद्ध युवक युवती परिचय एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन करूणा बुद्ध विहार तुलसी नगर भोपाल में कल 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित किया गया है। बैतूल नगर अध्यक्ष अशोक निरापुरे ने बताया कि इसमें पूरी तरह से नि:शुल्क विवाह कराये जाएंगे। श्री निरापुरे ने जिले के स्वजातीय बंधुओं से सम्मलन में उपस्थित होने की अपील की है।

Betulcity.com