बैतूल। पूरे प्रदेश में एक मात्र संभाग में आये दिन नये-नये प्रयोग शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। अभी कुछ ही दिन पूर्व एक मात्र बैतूल जिले में शिक्षकों की परीक्षा अयोजित की गई थी जिसका विरोध शिक्षकों द्वारा किया गया था। अब नये प्रयोग में शिक्षकों पर डे्रस कोड लागू किया जा रहा है। जिसके विरोध में शुक्रवार को कर्मचारी भवन में ब्लाक व जिला मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक कर डे्रस कोड के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे के नेतृत्व में ज्ञापन देकर कहा कि शिक्षकों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा एवं इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। साथ ही सहायक अध्यापकों की पदोन्नति नहीं होने के विषय में विरोध प्रगट किया। ज्ञापन देने वालों में केआर वागदे्र, संतोष करोले, मदनलाल डढोरे, सुनील घोरमाड़े, सोहनलाल राठौर, हरिशंकर धुर्वे, पंजाब राव गायकवाड़, काशीनाथ लोंखड़े, धनवंत दरवाई, शिवानंद तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।