मलाजपुर। तहसील चिचोली से 7 किमी दूर सतपुड़ा की वादियों में बसा मलाजपुर में विगत 20 दिनों से गुरू साहब बाबा का लगातार चलने वाला मेला आज 13 फरवरी, शनिवार बसंत पंचमी पर महाआरती एवं प्रसादी के साथ संपन्न होगा। इंदल यादव ने बताया कि इन 20 दिनों में देश भर से हजारों लाखों श्रद्धालु उपस्थित हुए। बसंत पंचमी पर यहां का विशेष प्रसाद हलवा का माना जाता है जिसे महंत जी के मार्गदर्शन में होता है।
श्री यादव ने बताया कि यहां पर लोग सिर्फ भूत एवं बाधा के लिए ही नहीं आते है बल्कि संतान की मन्नत भी मांगते हैं। गांव वालों का मानना का है यहां हर मन्नत पूरी होती है। आज तक इस मेले में कभी भी कोई अनहोनी घटना नहीं घटी। यहां इन 20 दिनों में टनों से गुड प्रसाद के रूप में चढ़ता है परन्तु कभी भी गुड पर मक्खी या चिंटी नहीं देखी गई है। ग्रामवासी इसे बाबा का चमत्कार ही मानते हैं।