बैतूल। जिला संघ कार्यालय में अधिवक्ता के साथ समरसता विषय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी में मुख्य रूप से विभाग बौद्धक प्रमुख अनिल सिंह सोलंकी ने अपना बताया कि हमार समाज विभिन्न जाति, पंत, सम्प्रदाय में बंटा है और छुआछूत की भावना बनी है। इस सबसे से उपर उठकर समाज में प्रत्येक वर्ग के साथ समरस होकर राष्ट्र कल्याण के विषय में कार्य करना ही परम लक्ष्य होना चाहिये।
कार्यक्रम में अधिवक्ता सुनील अग्रवाल, शशिकांत नागले, बाला देशपांडे, रामकुमार वर्मा, संजय शुक्ला, अंनतराम साहू, लखनलाल सोलंकी, धमेन्द्र शर्मा, गौवर्धन मालवीय, आकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुम्भारे, रघुनाथ निरापुर, नरेन्द्र चौरसिया, दीपक पाल, जयदीप सिंह रूनवाल, विभाष वर्धन वैद्य, अनिल भादे, विरेन्द्र सिंह ठाकुर, विमल बारस्कर, चंद्रमोहन काले, नवनीत सोनी, कमलेश मालवी आदि उपस्थित थे।