बैतूल। मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ बैतूल ने रा’य लिपिकीय सेवा के एक लाख्चा कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रोत्साहन भत्ता एवं विसंगतिपूर्ण वेतनमानों में सुधार करने की मांग रा’य शासन से की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र खोगंल ने मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अन्य रा’यों का हवाला देते हुए कहा कि नीतियों में सुधार की भारी आवश्यकता है।
इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ बैतूल द्वारा प्रदेश आव्हान पर कर्मचारियों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 फरवरी को दोपहर 1 बजे से सत्याग्रह आंदोलन कर कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ की जिलाध्यक्ष शकुन्तला शर्मा ने इस आंदोलन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।