बैतूल। जेएच कॉलेज का सात दिवसीय जिला स्तरीय रासेयो नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर आदिवासी बालक छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास हमलापुर बैतूल परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, भारत भारती सचिव मोहन नागर, प्राचार्य डॉ मेजर सतीश जैन के अतिथ्य में शुभारंभ हुआ। इस अवसर जितेन्द्र कपूर ने कहा कि बौद्धिक मानसिक विकास ऐसे ही शिविरों से हो सकता है, हमें गुरूकुल शिक्षा पद्धति को पुन: लाना होगा। अलकेश आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्व’छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओ अभियान को शिविर के माध्यम से हमें सफल बनाना है।
मोहन नागर ने कहा कि नेतृत्व का विकास सुविधा से नहीं होता इसमें संघर्ष करता पड़ता है, परिश्रम एवं संघर्षपूर्ण जीवन ही हमेशा याद रहता है। डॉ जैन ने कहा कि जीवन में समय प्रबंधन सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, इसे सीख कर व्यक्ति महान बन सकता है व ऊचांईयों पर पहुंच सकता है। इसके अलावा डॉ प्रमोद मिश्रा, डॉ खेमराज मगरदे, प्राचार्य बाबूराव पंवार ने भी उद्बोधन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला संगठक डॉ सुखदेव डोंगरे ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीपी साहू व संतोष पंवार द्वारा आभार डॉ कमलेश अहिरवार द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर शिविर प्रभारी डॉ पुष्पारानी आर्य, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ महेश मेहता, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ आभा वर्मा, प्रो वर्जिनिया दवंडे, नीलिमा पीटर, श्री गलफट सहित शिविर में जिले की प्रत्येक रासेयो इकाई से पांच स्वयंसेवक एक कार्यक्रम अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित हुए।