बैतूल। मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ बैतूल ने रा’य के एक लाख कार्यभारित कर्मचारियों को समयमान वेतनमान तथा मृत्युपरांत एक आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की मां की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र खोंगल के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिध मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम उनके प्रमुख सचिचव को ज्ञापन सौंपा तथा अवगत कराया कि रा’य राशन द्वारा सभी वर्गो के कर्मचारियों की भांति कार्यभारित कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ न दिया जाना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है। इससे वंचित लगभग एक लाख कार्यभारित कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। यदि शासन द्वारा इस पर शीघ्र निर्णय लेकर आदेश जारी नहीं किए जाएगें तो कार्यभारित कर्मचारी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। श्री खोंगल ने बताया कि रा’य शासन द्वारा समयमान वेतनमान देने का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के सेवाकाल में पदोन्नति के अवसर नहीं होने के कारण उन्हें प्रथम 10 वर्ष के उ”ातर वेतनमान तथा 20 वर्ष की सेवा पूरी होने पर द्वितीय उ”ातर वेतनमान देने के निर्देश जारी किए थे। उन्होने बताया कि रा’य के कार्यभारित कर्मचारियों को उनके संपूर्ण सेवाकाल में पदोन्नति का एक भी अवसर न होने के कारण वे जिस पद पर भर्ती होत है उसी पद पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें 10 एवं 20 वर्ष की सेवा पूरी करने पर दो उ”ातर वेतनमान दिया जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में शशिकांत काले, एसपी पांडे, हीरालाल चौकसे, सुरेश गहरवार एवं हरिशंकर मिश्रा शामिल थे।
***************
मप्र कर्मचारी संघ सत्याग्रह आंदोलन कल से
बैतूल। मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ बैतूल द्वारा प्रदेश आव्हान पर कर्मचारियों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कल 15 फरवरी को दोपहर 1 बजे से सत्याग्रह आंदोलन कर कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ की जिलाध्यक्ष शकुन्तला शर्मा ने इस आंदोलन कार्यक्रम में सभी संगठनों के सहयोग के लिए आग्रह किया है।