बैतूल। न्याय के अभाव में धरने के सतत् 500 वे दिन पूण कर चुके सेवानिवृत्त 72 वर्षीय बीआर घोरसे ने सांकेतिक फांसी का फंदा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही इंकलाब जिन्दाबाद, भ्रष्टाचार दूर करो आदि नारे लगाये। इस अवसर पर ग्राम रोजगार सहायक संघ बैतूल अध्यक्ष सतपाल साहू ने श्री धोरसे के धरने को समर्थन देते हुए कहा कि श्री घोरसे को 500 दिनों बाद भी न्याय नहीं मिलना लोकतंत्र की हत्या है।
श्री घोरसे ने कहा कि शिक्षक देश की तकदीर संवारते हैं लेकिन उनकी खुद की तकदीर में घोर उत्पीडन लिखा है। शिक्षक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर ने कहा कि अधिकारी से प्रताडि़त और भी शिक्षक हैं कुछ सामने आकर अपनी समस्या रख कर विरोध करते हैं और कुछ चुपचाप सहन कर लेते हैं। इस अवसर पर महेन्द्र डिगरसे, अशोक बेले, यशवंत अतुलकर, अनिल पारधे, आशीष कुमार, रमेश बारस्कर,आदि उपस्थित थे।