बैतूल। सियाचिन ग्लेसियर में देश की सीमा पर चौकसी करते हुए भारत मां के वीर जवान सपूतों जिन्होने अपनी साहदत दी उनको पूर्व सैनिक संघ ने कारगिल चौक पर मुख्य संरक्षक सुरेश बघेल एवं रमेश पांडे द्वारा शौर्य पुष्पचक्र चढाकर तथा अन्य पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजली दी।
साथ ही संघ के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, संगठन प्रभारी लखन लालसाहू, अमीरचंद साहू, रमेश धोटे, श्यामराव धोटे, हरिराम पंवार,एनके सोनी, केएल पंवार, अशोक पंवार, जिला बास्केट बॉल फेडरेशन के ‘वाईन सेकेटरी राकेश बाजपेयी की पूरी टीम ने शोक संवेदनायें प्रकट की।