बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में आज 14 फरवरी को संत श्री आश्रम चिखलार में सुबह 11 बजे मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि आज माता-पिता के चरण पखारकर, तिलक कर, पुष्पमाला पहनाकर आर्शीवाद प्राप्त किया जाएगा। प्रतिवर्षानुसार मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें पूरे जिले में आश्रमों, बालसंस्कार केन्द्रों, मंदिरों, साधकों के निवास, स्कूलों एवं कॉलेजों में माता-पिता का पूजन कर इस दिवस को मनाया जाएगा। श्री मदान ने बताया कि आधुनिक युग में 14 फरवरी को वेलेंटाईन डे मनाकर युवा तबाही के रास्ते पर जा रहें हैं, बल्कि वे अपना जीवन उन्नत करें, तेजस्वी व ओजस्वी बने व उनके ह्रदय में माता-पिता व गुरूओं के प्रति आदर सम्मान बड़े इसी उद्देश्य तथा भारतीय संस्कृति पर हो रहे कुठाराघात से व्यथित संत आशाराम बापू के आव्हान से प्रेरणा पाकर विगत 10 वर्षो से देश-विदेशों में करोड़ों लोग वेलेंटाईन डे मनाने के स्थान पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मना रहें हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए कई स्थानों पर आयोजन प्रारंभ हो चुके हैं। महिला उत्थान मंडल की अनिता मानकर, मुन्नी मालवीय, ‘योति मालवीय, कांति वर्मा, सुनिता अनेराव, युवा सेवा संघ के शैलेन्द्र रघुवंशी, रवि आर्य, राजकुमार मालवीय, किशोरी झरबड़े ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों महाविद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाये जाने तथा घर परिवार गांव, मोहल्लों में भी इस प्रकार के आयोजन कर इसे वृहद रूप प्रदान करने की अपील की है।