आठनेर। दुर्गा मंदिर ग्राम देहगुड में चल रही श्रीमद् देव भागवत महापुराण कथा के आज चौथे दिन देवी जी प्रगट्य महोत्सव, देवी द्वारा ब्रह्मा विष्णु महेश को प्रस्थान प्रदान व कल 16 फरवरी को रामकथा, रामजन्म महोत्सव राम विवाह की जाएगी
। कमलेकिशोर लिल्होरे ने बताया कि यह कथा 20 फरवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ सप्तात होगी। आयोजक नेतराम लिल्होरे ने सभी से कथा लाभ लेने की अपील की है।