बैतूल बाजार। मप्र जनअभियान परिषद नवांकुर संस्था आहूति सोशल वेलफेयर सोयायटी द्वारा पेपरमेसी आर्ट शिल्प प्रशिक्षणकार्यशाला नगर की महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम जन अभियान परिषद बैतूल की जिलासमन्वयक प्रिया चौधरी, विकासखंड समन्वयक अनिल बोबड़े, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ता, श्रीमती वंदना शुक्ला, कौशल मालवीय के अतिथ्य में संपन्न हुआ।
.इस अवसर पर अपर्णा देशपांडे ने अपने अनुभव से अवगत कराया। प्रिया चौधरी ने महिलाओं कि रचनात्मक एवं आत्म निर्भर बनाने में इस प्रकार के प्रशिक्षण को सहायक बताया। संस्थापक डॉ धमेन्द्र शुक्ला ने संस्थागत प्रतिवेदन सभी लोगों के समक्ष रखा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश कुमार, निरंजन सोनारे, आरती देवले का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पेपरमेसी से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मंच संचालन निरजंन सोनारे द्वारा एवं आभार डॉ धमेन्द्र शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया।