बैतूल। जेएच कालेज के रासेयो शिविर जेएच कॉलेज का सात दिवसीय जिला स्तरीय रासेयो नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर आदिवासी बालक छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास हमलापुर बैतूल परिसर में आयोजित शिविर के दौरान परियोजना कार्य के अंतर्ग ग्राम हमलापुर में सोक्ता गड्डे का निर्माण एवं नालियों की सफाई कर जल संरक्षण का संदेश दिया एवं बौद्धिक कार्यक्रम सुनील हिराणी व डॉ आरजी वर्मा, डॉ तिवारी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
रात्रि में स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर शानदान प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी कलाकार राजेश सरियाम द्वारा शिविरार्थीयों को मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में जिला सगंठक डॉ एसडी डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश अहिरवार, डॉ जीपी साहू, नीलिमा पीटर, निहारिका भावसार, बीआर पंवार, वरिष्ठ स्वयंसेवक निलेश चढोकार, सोमचंद साहू, प्रतीभा जावलकर, कविता परते, हर्षलता झरबड़े, राजकुमार चौहान, निलेश साल्वे उपस्थित थे।