बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति,महिला उत्थान मंडल व युवा सेवा संघ बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में संत आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से दिनांक 14 फरवरी रविवार को जिले की आठनेर तहसील के गायत्री मंदिर में ब’चों ने अपने अपने माता पिता को तिलक लगाकर,चरण स्पर्श किया तथा उनकी परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त करके हर्षोल्लास से मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया।
समिति के उपाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि ब’चों द्वारा एक से बढक़र एक देश भक्ति गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये निबंध व वक्तृत्व तथा सुंदर थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पश्चात सभी ब’चों को पुरुस्कार भी वितरित किये गये।आयोजन में शहीद भगतसिंग व राजगुरु को भी याद कर श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम का संचालन महिला उत्थान मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अनेराव द्वारा किया गया।
ब’चों द्वारा माता पिता का पूजन होते देखकर कई माता पिताओं की आंखे भर आई। आयोजन को सफल बनाने में समिति के आर आर अनेराव,समर्थ रामनाथ अमरुते, श्री बर्डे व गायत्री परिवार के मगरदेजी सहित अन्य साधक भाईयों बहनों का सहयोग सराहनीय रहा।