बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल द्वारा प्रधानमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में जिलामंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि विगत दिनों जे.एन.यू. नई दिल्ली में छात्रों द्वारा कॉलेज प्रबंधन की सहमति से भारत सरकार की संसद के हमलावर अफजल गुरू की बरसी पर पाकिस्तान जिन्दाबाद एवं अफजल के समर्थन में नारे लगाये गये।
जो राष्ट्र के लिए घोर निंदनीय है। ज्ञापन में मांग की गई है कि ऐसे राष्ट्रद्रोहियो को गिरफ्तार कर बरखास्त किया जाए। साथ ही जे.एन.यू. में सर्च आपरेशन चलाकर वहां पर पनपने वाली राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का खुलासा किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, प्रीतिर्वधन चतुर्वेदी, जतीन अरोरा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।