बैतूल। कम वर्षा के कारण गेहूं बोवनी का रकबा हुआ है, गिरते जल स्तर के प्रभाव से गेंहू उत्पादन 50 प्रतिशत से कम होगा। कृषि विभाग सही सर्वे करे। तीन वर्षो से लगातार सुखा ओलावृष्टि, पीला मोजक तथा गिरत जल स्तरसे किसान दाने-दाने को तरस रहा है और कई प्रकार के कर्जों से पीडि़त है। अन्नदाता प्राकृतिक आपदाओं के कारण उभरा नहीं है और प्रदेश सरकार कर्ज वसूली की धमकी दे रही है।
उक्त आरोप जिला कांग्रेस कमेटी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने एक बैठक के दौरान प्रदेश व केन्द्र सरकार पर लगाये। श्री गायकवाड़ ने कहा कि शून्य प्रतिशत का डिड़ोरा पीटने वाली सरकार इसे वार्षिक शून्य प्रतिशत ब्याज का किसानों को लाभ देवें। फसल बीमा के नाम पर अरबो रूपये महासम्मेलन में व्यय किया जा रहें हैं जबकि जिले के कई गांव फसल बीमा फसल मुआवजे से अभी तक वंचित हैं।
पीले मोजेक का फसल बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। प्रत्येक खेत को इकाई मानकर फसल बीमा लागू होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि फसलों के दाम में दुगना इजाफा होना चाहिये परन्तु किसानों को मिलने वाला बोनस गायब हो गया है और वाजिब समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है। श्री गायकवाड ने कहा कि अगर कर्ज वसूली में सरकार जबरदस्ती करती है तो किसान कांग्रेस किसानों के साथ मिल कर आंदोलन करेगी