बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल की जिला बैठक कलार समाज के मंगल भवन में संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्ययोजना की चर्चा हुई व धर्मरक्षा निधिपर अपने-अपने विचार रखे गए। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला संयोजक जतिन अरोरा की सहमति से जिला मंत्री महेन्द्र साहू द्वारा बैतूल नगर अध्यक्ष के लिए उमेश यादव व नगर उपाध्यक्ष के लिए गोकुल डिकारे की घोषणा की गई।
इनके मनोनयन पर विभाग संयोजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष निर्देश मदरेले, जिला संयोजक जतिन अरोरा, जिला सहसंयोजक दिलीप यादव, नगर संयोजक लोकेश साहू, सोहनलाल राठौर, हेमराज साहू, प्रयाग नावंगे, मुकेश मंडल, लोकेश तायवाड़े, सागर शेषकर,कृष्णा सोनी, श्याम टेकपुरे, भूपेन्द्र पंवार आदि ने बधाई प्रेषित की है।