बैतूल। रासेयो शिविर जेएच कॉलेज का सात दिवसीय जिला स्तरीय रासेयो नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर आदिवासी बालक छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास हमलापुर बैतूल परिसर में आयोजित शिविर के दौरान परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम हमलापुर में स्वयंसेवकों द्वारा हमलापुर नाले पर दो सौ बोरी का बोरी बंधान किया।
कार्यक्रम में जिला सगंठक डॉ एसडी डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश अहिरवार, डॉ जीपी साहू, वरिष्ठ स्वयंसेवक संतोष पंवार, प्रवीण परिहार, निलेश चढोकार, सोमचंद साहू,प्रियंका अमझरे, निधि चढ़ोकार, निलेश चढोकार, प्रतिभा जावलकर, कविता परते,गजेन्द्र पंवार हर्षलता झरबड़े, राजकुमार चौहान, निलेश साल्वे उपस्थित थे।