बैतूल। जेएच कॉलेज में दो दिवसीय वृहद कॅरियर मेले का शुभारंभ मंगलवार को बैतूल कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल संरक्षण में, प्राचार्य डॉ सतीश जैन के मार्गदर्शन में सीए सुनील हिराणी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। मेले में सागर गु्रप की विभिन्न श्रंखालाओं के लिए 40 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। आईएफबीआई भोपाल द्वारा 11 छात्रों का चयन किया गया। मेले में प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु कुल 374 छात्रों का चयन किया गया।
मेले से 15 सौ छात्र-छात्रायें लाभांवित हुए। प्रशिक्षण के चयनित छात्रों की संख्या जिसमें सीपेट 47, अम्बुजा सिमेन्ट 147, एलआईसी 37, एसबीआई लाईफ 40,रिलायन्स 40 रही। इस अवसर पर सुनील हिराणी ने कंपनी प्रबंधन के विषय में जानकारी देते हुए ऐसे मेलों को आवश्यक बताया। डॉ जैन मप्र शासन उ”ा शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय में दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के पालन में यह आयोजन किया गया।
शिक्षित युवाओं को रोजगार मिले इस लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे युवा रोजगार प्राप्त करके खुशहाल जीवन व्यतीत करें। मंच संचालन डॉ धमेन्द्र कुमार ने एवं आभार डॉ मीना डोनीवाल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विवेकानंद कॅरियर स्थानन प्रकोष्ठ की जिला समन्वयक डॉ ‘योति शर्मा, डॉ राकेश तिवारी, डॉ खेमराज मगरदे, डॉ अल्का पांडे, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ रमाकांत जोशी, कॉलेज स्टाफ सहित छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।