बैतूल। केन्द्र की फसल बीमा योजना को लेकर रा’य स्तरीय सम्मेलन की शुरूआत गुरूवार को मप्र से हो रही है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत कर रहें हैं। जिसका भोपाल में युवक कांग्रेस द्वारा काले गुब्बारे उड़ाकर, नारे बाजी कर किया गया।
जिस पर धारा 341, 116 के तहत युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी व बैतूल कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष समीर खान सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। इस मौके पर समीर खान ने बताया कि भाजपा के राज में किसानों के लिए चंहुओर अंधेरा है और सरकार ऐसे सम्मेलनों पर करोड़ों रूपये खर्च कर गुमराह कर रही है।