बैतूल। चिरापाटला सिद्धाश्रम साधक परिवार द्वारा आज 20 फरवरी से 22 फरवरी तक महुढाना ग्राम चिरापाटला में गुरूदेव निखिल खरानंद के आर्शीवाद से सवा लाख गुरू मंत्र जप एवं हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की जा रही है। सिद्धाश्रम साधक परिवार के मनोज अग्रवाल ने बताया कि आज 20 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी उसके बाद गुरू पूजन, गणपति पूजन, हनुमान जी का पूजन कर सवा लाख गुरू मंत्र जप प्रारंभ होगा जो 22 फरवरी प्रात: 8 बजे तक चलेगा।
उसके बाद हनुमान जी की लगभग 3 फिट की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पंचकुंडीय यज्ञ व शाम 4 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। साधक परिवार के प्रशंात गर्ग, आरसी मिश्रा, सरदार बाबा, रवि शंकर धनवारे, सुरेन्द्र चौहान, राकेश राठौर आदि ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।