बैतूल। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय निर्णय अनुसार कल 21 फरवरी को मुख्यमंत्री को स्मरण कराने मौन रैली निकालेंगे। ज्ञात हो कि विगत सितम्बर में अध्यापकों द्वारा आंदोलन कर 6वें वेतनमान व शिक्षा विभाग में संविलियिन की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने 1 जनवरी 2016 से अध्यापकों को 6वें वेतनमान देने की घोषणा की थी परन्तु घोषणा होने के डेढ से दो माह बीत गये है अधिकारियों द्वारा आज दिनांक तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किए है।
इसी घोषणा के आदेश जारी करवाने हेतु आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि 21 फरवरी को जिला मुख्यालय पर एक सभा कर मुंह पर सफेद कपड़ा बांधकर मौन रैली निकाली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन जिला प्रशासन के नाम से सौपा जाएगा। आदेश जारी नहीं होते है तो प्रदेश के अध्यापक 28 फरवरी को मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल रवाना होंगे।
इस स्मरण रैली के माध्यम से 6वें वेतनमान के आदेश विसंगति रहित हो एवं शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग पूरी करने हेतू महेन्द्र भारती, विजय पंवार, घनश्याम लोखंडे, काजीम खान ने अध्यापक संविद शिक्षक गुरूजी एवं अतिथि शिक्षक मौन रैली में शामिल होने की अपील की है।