बैतूल। लक्षचण्डी महायज्ञ समिति के भक्त मंडलों द्वारा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश पंवार के नेतृत्व में हनुमान मंदिर चौपाल पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी श्री लक्षचंडी महायज्ञ के साथ सवा करोड शिवलिंग निर्माण अभिषेक पूजन पर चर्चा कर जिले के समस्त ग्रामों में पहुंचकर ग्राम समिति बनाकर यज्ञ का प्रचार प्रसार करने पर रणनीति बनाई गयी।
यह यज्ञ भारत देश का पहला दुर्लभ संयोग अनूठा आयोजन है जिसमें श्री लक्षचंडी महायज्ञ के साथ साथ सवा करोड शिवलिंग निर्माण होगा। बैठक में लक्ष्मीनारायण मालवी, परमानंद महाले, नंदकिशोर ठाकरे, पन्नालाल संगारे, शोभाराम पंवार, दयाराम इंगरे, रमेश रावत, शिवपाल चोचरे, रामनाथ पंवार, विनोदसिंह चंदेल, दिलीप उइके, बनवारी हजारे, मदन महाजन, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, सुदामा पटेल, महेश्वर सिंह चंदेल, हरचरण गोचरे, आशाराम दिरघड़े, नंदकिशोर महाले, हरिराम पुंडे, शेषराव बारमासे, कालूराम हरिओम, वाड़बुदे, कमल पटेल, घनश्याम बाड़बुदे, संजय बारमासे, रामनाथ महाजन, मुरारी गाडग़े, शंकर गाडग़े, रामपाल गाडगे, डॉ भाऊराव, शंकर पटेल, प्रकाश पटेल, दशरथ कोड़ले, सुभाष कालभोर, गुलाबराव कालभोर, मिसरू कोड़ले, किसन महाजन, लक्ष्मण सातपुते आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सरपंच जगदीश गोचरे द्वारा व्यक्त किया गया