बैतूल। विगत दिनांक 5 जनवरी 2016 को कलेक्टर बैतूल सहित अन्य वरिष्ठों को शिकायत कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बैतूल की लापरवाही पूर्वक कार्य करने की शिकायत शिक्षक अध्यापक महासंघ जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर के द्वारा की गई थी जिसमें प्रमुख रूप से चार बिंदु जैसे सूचना का अधिकार के आदेश पालन, स्थानांतरण आदेश के पालन, जीपीएफ राशि के समय सीमा में भुगतान संबंधी बिंदुओं पर अनियतितापूर्वक कार्य करने के आरोप लगाये थे।
इस पर शिकायत शाखा बैतूल कलेक्टर से आरोपों की जांच हेतु पत्र क्रमांक शि.नि.प्र./ कले./2076/829 बैतूल दिनांक 29 जनवरी 2016 के द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बैतूल को ही शिकायती आवेदन भेजकर एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन देने का लिखकर जांच अधिकारी नियुक्त करने पर शिकायतकर्ता सोहनलाल राठौर ने अपनी आपत्ति प्रस्तुत करते हुए 10 फरवरी को कलेक्टर को निष्पक्ष जांच के लिए आवेदन दिया था कि सहायक आयुक्त की लापरवाही की किसी वरिष्ठ अधिकारी से न्यायिक जांच करवायी जाने की कृपा करें ताकि प्रकरण की निष्पक्ष जांच होकर निराकरण हो सके। किसी वरिष्ठ अधिकारी से न्यायिक जांच नहीं कराने पर शीघ्र ही इस बात की शिकायत सहित मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री से कर निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी।