बैतूल। क्षत्रिय महराणा समाज बैतूल द्वारा कृष्ण मंदिर कोठी बाजार में शिवाजी जयंती समारोह साहित्यकार एवं कवि रामचरण यादव की अध्यक्षता में व श्रीमती विद्या निर्गुडकर, भाऊराव नालगे, संजय राव शिंदे, श्रीमती वाघ के आतिथ्य धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती निर्गुडकर ने छत्रपति शिवाजी की वीरगाथा एवं चरित्र चित्रण विस्तारपूर्वक किया। रामचरण यादव ने कविता और गीत के द्वारा वीर शिवाजी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया।
उन्होने कहा कि शिवाजी क्षत्रियों की शान है वे सिर्फ मराठा समाज नहीं अपितु पूरे भारत के गौरव हैं। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें राजकुमार यादव द्वारा थाली, मटका और कुर्सी के उपर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन श्रीमती माया शिन्दे द्वारा करते हुए शिवाजी का पोवाड़ा मराठी में प्रस्तुत किया। श्रीमती ममता वाघ, गौरव नलगे, श्रीमती जाधव ने गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर समाज की राजकन्या शिंदे, मीना काले, रितु मंदा, बेबी जगताप, शीला कड़झले को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गोलू वाघ, वाडू देवकर, संजय मूलक, प्रेमकुमार वाघमोड़े, श्रीधर करझुले, हरीश महरनवार, पंजाबराव वाछे, रमेश धवणे, राजेश कडम्बे, राजू महाराज, सारंग इंचुलकर आदि उपस्थित थे। अंत में युवक-युवती परिचय पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया साथ ही धार्मिक पुस्तके वितरत की गई।