बैतूल। स्थानीय नेहरू उ’चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसावलीगढ़ लोक भारती शिक्षा समिति की वार्षिक आम-सभा सुन्दरलाल मालवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य बीआर पवॉर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह संस्था ग्रामीण अंचल में 1958 से निरंन्तर शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। इस गौरवशाली अवशर पर वर्तमान कार्यकारीणी सदस्यों नें विद्यालय के संस्थापको का स्मरण करते हुये उनके द्वारा किये गये कार्यो से प्रेरणा लेते हुये निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।
आम सभा में वर्ष 2015-16 का वास्तविक बजट तथा 2016-17 का अनुमानित वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया जिसे गहन विचार विमर्श के बाद सर्वसहमति से स्वीकृति प्रदान की गई। आगामी वर्ष में विद्यालय परिसर की बाउण्ड्री वाल का निर्माण एंव पेंयजल व्यवस्था के लिये ट्यूबवेल खनन का प्रस्ताव भी पारित किया गया ।
नई कार्य कारिणी में अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ साबले उपाध्यक्ष किरण नासेरी, सचिव पृथ्वीराज सिंह परिहार सदस्य गजराज सिंह ठाकुर, दौलत पवॉर, शिवलाल ठाकरे, शिक्षक प्रतिनिधी डी. के. पाटील ,बी.आर. पवॉर, एंव जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधी के रूप में चुने गऐं। आम सभा में वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र कालभोर आदि गणमानय नागरिक उपस्थित थे। आम सभा का संचालन विजय साबले एंव आभार प्रदर्शन डी. के. पाटील ने किया।