बैतूल। जेएच कॉलेज में प्राचार्य डॉ सतीश जैन के मार्गदर्शन में विद्यार्थी जीवन का सामाजिक और पारिवारिक सरोकार विषय पर लायन परमजीत सिंह बग्गा एवं समाजसेवी मनीष दीक्षित के आतिथ्य में संपन्न हई। इस अवसर पर श्री बग्गा ने कहा कि समाज के बीच में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं, अपने अनुभव बांटने से हमें और दूसरों को अत्यधिक लाभ होगा। सामाजिक सरोकार के तहत रास्ते चलते लोगों की मदद करते हुए कानूनों का पालन करें।
मनीष दीक्षित ने कहा वृद्ध आश्रम जाकर उनकी पीड़ा को समझ सकते हैं, युवा प्रगति जरूर करें परन्तु माता-पिता का भी उतना ही ध्यान रखें। डॉ जैन ने कहा जीवन में एक-एक क्षण का उपयोग करें, समय प्रबंधन करें और अपने आप में आत्म विश्ववास को जगाये। इस मौके पर राकेश तिवारी और पुष्पा रानी आर्य, प्रकोष्ठ संयोजक डॉ अल्का पांडे द्वारा भी विषय पर उद्बोधन दिया। मंच संचालन निहारिका भावसार द्वारा व आभार डॉ रमाकांत जोशी द्वारा व्यक्त किया गया।