बैतूल। जिले के दौरे पर आयी रा’य शिक्षा केन्द्र भोपाल की बैतूल ओआईसी श्रीमती प्रभा खत्री ने शनिवार सुबह नि:शक्त बालिका छात्रावास सदर बैतूल का औचक निरीक्षण किया। ओआईसी ने छात्रावास में निवासरत दिव्यांग बालिकाओं से व्यवस्थाओं सुविधाओं एवं शैक्षणिक स्तर को लेकर लंबी बातचीत की। चर्चा के दौरान बालिकाओं के आत्मविश्वास एवं क्षमताओं से ओआईसी खासी अभीभूत हुई। उन्होने कहा कि वार्डन डॉ सीमा भदौरिया सहित यहां के स्टाफ का बालिकाओं के प्रति लगाव और स्नेह तथा सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से ही दिव्यांग बालिकायें आत्मविश्वास से लबरेज है। इस दौरान निशक्त बालिका छात्रावास की वार्डन डॉ सीमा भदौरिया, केयर गिवर अर्चना वडुकले तथा बालिका छात्रावास सदर की वार्डन श्रीमती प्रीति फाटे भी मौजूद थे।
व्यवसायिक जीवन कौशल की तारीफ
ओआईसी श्रीमती खत्री ने दिव्यांग बालिकाओं से गीत भजन सुने तथा उनके द्वारा बनाई गई हस्तकला कृतियों और सिले गये कपड़ों का अवलोकन किया। ओआईसी ने बालिकाओं से सिलाई एवं मेजरमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। दिव्यांग बालिकाओं की शैक्षणिक क्षमता तथा व्यवसायिक जीवन कौशल की ओआईसी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
वार्डन का समर्पण प्रशंसनीय
नि:शक्त बालिका छात्रावास के व्यवस्थित संचालन स्व’छता एवं दिव्यांग बालिकाओं की दक्षता, क्षमता एवं आत्मविश्वास से ओआईसी खासी प्रभावित नजर आयी। उन्होने भावुक अंदाज में कहा कि दिव्यांग बालिकाओं को सक्षम, सबल और आत्मनिर्भर बनाने में वार्डन डॉ सीमा भदौरिया का समर्पण सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है। वार्डन डॉ भदौरिया ने ओआईसी को बताया कि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल द्वारा भी दिव्यांग बालिकाओं को शिक्षित एवं सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहें हैं। वार्डन ने बताया कि बैतूल विधायक श्री खंडेलवाल के प्रयासों से छात्रावास की बालिकाओं को आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में कम्प्यूटर, संगीत एवं सिलाई का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ओआईसी श्रीमती प्रभा खत्री ने कहा कि वे रा’य शिक्षा केन्द्र कमिश्नर को नि:शक्त बालिका छात्रावास बैतूल के व्यवस्थित संचालन, यहां निवासरत दिव्यांग बालिकाओं के आत्मविश्वास एवं वार्डन की उत्कृष्ठ कार्यप्रणाली की जानकारी देंगी।