बैतूल। गर्ग कॉलोनी में संगीता कमाविसदार और कपूरा बाई के निवास पर महिलाओं ने मां दशारानी का पूजन पाठ, हवन, भजन कीर्तन कर, घट विसर्जन के साथ गुप्त नवरात्र पर्व का समापन किया।
इस अवसर पर शांता बाई ने बताया कि माघ शुक्ल से दशमी तक दशारानी माता की दस कहानिया पढ़ी जाती है। इस पूजन में सौभाग्यवती स्त्रियां गंडे बनाकर उसकी पूजा करती है। यह व्रत मनोकामनाओं की पूर्ति करता है। इस मौके पर रेखा फरतोड़े, शालिनी फरतोड़े, गीता ठाकुर, प्रति जोशी, नितिशा वराठे आदि वार्ड की महिलायें उपस्थित थी।