बैतूल। मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 73 दिनांक 5 फरवरी 2016 के अनुसार बैतूल जिले की समस्त मदिरा दुकानों (64) का टेण्डर के माध्यम से निष्पादन 26 फरवरी दिन शुक्रवार को किया जाएगा। वर्ष 2016-17 के लिए जिले की दो देशी मदिरा दुकानों खेड़ीसांवलीगढ एवं प्रभातपट्टन को विदेशी मदिरा दुकान के रूप में निष्पादित किया जाएगा।
वर्ष 2016-17 के लिए जिले का वार्षिक मूल्य 1 अरब 15 करोड़ 29 लाख 24 हजार निर्धारित किया गया है। टेंडरदाता जिला आबकारी कार्यालय बैतूल में कार्यालयीन समय में संपर्क कर टेंडर से संबंधित शर्तो, दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त (अवकाश के दिनों में भी) कर सकते हैं।