बैतूल। अटल सेना द्वारा सांई मंदिर प्रांगण गर्ग कॉलोनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणी संत रविदास जी महाराज की जयंती मनाई। इस अवसर पर सेना संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डू बाबा) ने पूजा अर्चना कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि संत रविदास ने समाज में व्याप्त छुआछूत, बुराईयों के उन्मूलन में अतुलनीय योगदान दिया। संस्था द्वारा प्रति वर्ष सामाजिक समरसता के लिए उनकी जयंती मनाई जाती है।
उन्होने कहा तुम चंदन हम पानी प्रस्तुत किया। शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि संत रविदास ने कहा था कि मन चंगा तो कटौति में गंगा। हम अपने शरीर के साथ-साथ आत्मा को शुद्ध रखे सबका आदर करे छोटा बड़ा न समझें। इस मौके पर रामजी विजयकर ने अपने विचारों में बताया कि उन्होने पूरा जीवन लोगों की सेवा में बिता दिया, श्रीमती शांति अड़लक ने रैदास के दोहे प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी ने संत के जन्मदिवस पर नशा उन्मूलन को शपथ दिलाई।
शपथ पत्र पर गोविंद अहिरवार, नितेश मालवी, महेश पुंडे, नीलू मालवी, शारदा तोमर, सुधा खंडाले, कविता पंवार, जयदेव, धोटे, जमुना बिहारिया, मनीषा धोटे, लीला विजयकर, भारती विजयकर, सरोज सावरकर, मीडिया प्रभारी तुलसी साहू ने संकल्प पत्र भरा। मंच संचालन शैलेन्द्र बिहारिया ने व आभार कन्हैया विजयकर द्वारा व्यक्त किया गया।