बैतूल। आजाद अध्यापक संघ द्वारा सितम्बर 2015 में किए गए आंदोलन में 6वें वेतनमान एवं शिक्षा विभाग में संवीलियन को लेकर लगभग 1 मह आंदोलन किया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने 24 दिसम्बर को घोषणा कर 1 जनवरी 2016 से 6वें वेतनमान देने की घोषणा की थी जिसे केबीनेट में भी स्वीकृति मिल गई थी। परन्तु जिसके आदेश अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण आज पर्यन्त तक जारी नहीं किए गए हैं।
संघ के प्रांतीय निर्णयानुसार जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौर ने बताया कि 14 फरवरी को उपवास कर ज्ञापन प्रदान किया गया था एवं आज 21 फरवरी को पूरे प्रदेश के 51 जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर स्मरण कराने के लिए अध्यापक अपने मुंह पर सफेद पट्टी बांध कर मौन रैली निकालकर सरकार से निवेदन कर 6वें वेतनमान के आदेश एक सप्ताह के भीतर विसंगती रहित जारी करे अन्यथा 28 फरवरी करे प्रदेश के अध्यापक मुख्यमंत्री को स्मरण कराने के लिए भोपाल प्रस्थान करेंगे।
साथ ही शिक्षा विभाग में संविलियन एवं स्थानांतरण नीति लागु नहीं की जाती है तो संघ एक साथ प्रदेश स्तर पर स्थानांतरण नीति लागु कराने के लिए आंदोलन पर विवश होगी। संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने एक सभा कर मौन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से महेन्द्र भारती, घनश्याम लोखंडे, काजिम खान, सोहनलाल राठौर, छबिराम आरसे, विजय बारपेटे, संजय लहरपुरे, अनिल दवंडे, विजय लिल्लोर, विजय पंवार, देवानंद धुर्वे, हेमंत भावसार, योगेश दवंडे आदि उपस्थित थे।