बैतूल। लक्षचण्ड महायज्ञ को लेकर पूरे जिले में बैठकों का दौर प्रारंभ हो गया है। यज्ञ में सवा करोड शिवलिंग निर्माण, पूजन अभिषेक होगा। इसी तारतम्य में ग्राम छिंदी माथनी में सुरेश पंवार के आतिथ्य में समिति के मिश्रीलाल खपरिये के निवास पर बैठक आयोजित की गयी। समिति के एमआर देशमुख ने बताया कि इस यज्ञ में लगभग 2100 ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती के एक लाख पाठ एवं सवा करोड शिविलिंग बनाकर उनका पूजन अभिषेक किया जाएगा।
बलराम पंवार ने बताया कि इस यज्ञ से पयार्वरण शुद्धि होगी। बैठक में प्रमुख रूप से राजू पंवार, बनवारीलाल, संतोष झाड़े, बलराम गढ़ेकर, धमेन्द्र खौसी, मुन्नलाल कसारे, प्रदीप परिहार, नामदेव पिंजारे, नंदू पंवार, कमलेश पंवार, सुरेश ढोबारे, कन्हैया ढोबारे, इमरत देशमुख, गोलू गोहिते, रमेश पंवार, कैलाश संजय पंवार, किशोरी पंवार, नान्हू ठाकरे, संदीप पंवार, देवीलाल कुमार आदि उपस्थित थे।